नई दिल्ली (एएनआई)। देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की आज (21 मई) को पुण्यतिथि है। इस विशेष दिन पर उन्हें पूरा देश याद कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस दाैरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा, पुण्यतिथि पर पूर्व पीएम श्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि। राजीव गांधी ही वो शख्स थे, जिन्होंने भारत के लोगों को 21वीं सदी का सपना दिखाया था। आधिकारिक वेबसाइट archivepmo.nic.in के मुताबिक राजनीति से दूर रहने वाले राजीव को 1980 में भाई संजय गांधी की मौत के बाद मजबूरन मां इंदिरा के सपोर्ट के लिए राजनीति में आना पड़ा था।

मां इंदिरा गांधी की हत्या के बाद छठे प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभाला

महज 40 साल की उम्र में, राजीव गांधी देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री बने। उन्होंने 1984 में अपनी मां इंदिरा गांधी की हत्या के बाद छठे प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभाला। 20 अगस्त 1944 को जन्मे राजीव गांधी की हत्या लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (LTTE) आत्मघाती हमलावर द्वारा 21 मई, 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर में एक चुनावी रैली के दौरान की गई थी। राजीव गांधी की निजी जिंदगी पर नजर डालें तो राजीव और सोनिया गांधी की मुलाकात कैम्ब्रिज में हुई थी। उस समय सोनिया अंग्रेजी की पढ़ाई कर रही थीं। उन्होंने 1968 में नई दिल्ली में शादी कर ली। इसके बाद राजीव सोनिया के राहुल और प्रियंका के रूप में दो बच्चे हुए।

National News inextlive from India News Desk