वर्किंग ऑवर्स में सड़कों का निर्माण जनता के लिए बना परेशानी का सबब

जाम से परेशान आधे से ज्यादा शहर, लोकार्पण के लिए काम निपटाने में लगे विभाग

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: अंदावा के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने वाली शाबाशी जनता के लिए सिरदर्द बन गई है। जनसभा के दौरान खुद पीएम कुंभ से जुड़ी 400 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इस चक्कर में कार्यदायी संस्थाओं ने स्थायी कार्यो को पूरा कराने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। इसका खामियाजा पब्लिक भोग रही है। इन दिनो ऐसी एक भी सड़क नहीं मिलेगी जहां पब्लिक से जाम न झेल रही हो।

एक कदम चलना हुआ मुश्किल

कुंभ से पहले सड़कों के निर्माण का काम पहले से पिछड़ा है। 32 चौराहों का चौड़ीकरण होना था जो अभी तक पूरा नही हो पाया है। 16 दिसंबर को पीएम के आने की घोषणा ने संबंधित विभागों के होश उड़ा दिए हैं। विभागों को 15 दिसंबर तक की टाइम लाइन दी गई थी जो पूरी होती नही दिख रही है। अभी भी दर्जनों चौराहे बाधित हैं। निर्माण अधूरा है। ऐसे में दिन के उजाले में सड़कों का निर्माण चल रहा है। जाम से एक कदम चलना मुश्किल है।