नई दिल्ली (पीटीआई) देश में आज राष्ट्रीय पंचायत दिवस मनाया जा रहा ह । पंचायत दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांव की विकास परियोजनाओं पर नजर रखने के लिए एकीकृत ई-ग्राम स्वराज पोर्टल को लॉन्च किया। इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सरपंचों से बात भी की। इस दाैरान पीएम नरेंद्र मोदी ने ग्राम पंचायत सदस्यों से कहा कि कोविड-19 ने सबक सिखाया कि हमें आत्मनिर्भर बनना है।

इस महामारी ने नई चुनौतियों को जन्म दिया

इसके साथ ही पीएम मोदी ने ग्राम पंचायत सदस्यों के साथ बातचीत में कहा कि अब यह महत्वपूर्ण है कि गांव अपनी बुनियादी जरूरतों के लिए आत्मनिर्भर हो जाएं। कोरोना वायरस महामारी ने नई चुनौतियों को जन्म दिया है, जिसका हमें पहले कभी सामना नहीं करना पड़ा, लेकिन इससे हमें नई चीजें सीखने को मिलीं है।

पूरी दुनिया आज भारत के बारे में बात कर रही

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस संकट के बीच गांवों में रहने वाले लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का वर्णन सरल शब्दों में 'दो गज दूरी के किया है। पीएम मोदी ने कहा कि यह लोगों के प्रयासों के कारण है कि आज पूरी दुनिया इस बारे में बात कर रही है कि भारत ने COVID-19 संकट का जवाब कैसे दिया है।

देशवासी चुनौती का डटकर मुकाबला कर रहे

कोरोनो वायरस संकट के बीच सीमित संसाधनों के बावजूद लोग सक्रिय हैं। नागरिक कठिनाइयों से भागने की बजाय इस चुनौती का डटकर मुकाबला कर रहे है। आज कोरोना माहामारी बाधा के रूप में आई है, लेकिन मजबूत संकल्प के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं। एकजुट होकर देश को बचाने का काम जारी है।

कोरोना जैसे अभूतपूर्व संकट का सामना कर रहे

वहीं पंचायती राज दिवस की पूर्व संध्या पर पीएम माेदी ने पंचायती राज मंत्री को पत्र के जरिए कहा था कि हम कोरोना वायरस जैसे अभूतपूर्व संकट का सामना कर रहे हैं, जो पूरी मानवता के लिए खतरा है। पीएम मोदी ने पत्र में पंचायती राज व्यवस्था से जुड़े कोरोना वॉरियर्स को प्रेरणा स्रोत बताया था।

National News inextlive from India News Desk