कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Narendra Modi At Kaziranga National Park: आज भारत के प्रधानमंत्री मोदी के असम दौरे को दो दिन पूरे हो चुके हैं। इस दौरान आज शनिवार सुबह पीएम मोदी असम के काजीरंगा नेशनल पार्क का दौरा किया, जहां पर उन्होंने आज जीप की सवारी के साथ साथ हाथी की सवारी भी की। एक अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले पार्क के सेंट्रल कोहोरा रेंज के मिहिमुख क्षेत्र में हाथी की सवारी की। इसके बाद उन्होंने उसी रेंज में जीप की सवारी का भी लुत्फ उठाया। प्रधानमंत्री के साथ काजीरंगा नेशनल पार्क के निदेशक सोनाली घोष और अन्य वरिष्ठ वन अधिकारी भी थे।

पीएम आज 'स्टैच्यू ऑफ वेलोर' का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री असम के दो दिवसीय दौरे के दौरान शुक्रवार शाम को ही काजीरंगा पहुंचे थे। बता दें कि, आज पीएम जोरहाट में प्रसिद्ध अहोम जनरल लचित बोरफुकन के 'स्टैच्यू ऑफ वेलोर' (125 फीट ऊंचा) का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी जल्द ही असम में करीब 18,000 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। साथ ही साथ वो वहां पर एक सार्वजनिक बैठक को भी संबोधित करेंगे।

National News inextlive from India News Desk