नई दिल्ली / धर्मशाला (पीटीआई)। हिमाचल प्रदेश में भाजपा सरकार का एक साल पूरा होने के अवसर पर आज धर्मशाला में एक भव्य समारोह अायोजित हो रहा है। खास बात तो यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धर्मशाला में अायोजित हो रहे कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएमओ के अधिकारियों के मुताबिक पीएम मोदी 11.30 बजे धर्मशाला पहुंचेंगे और एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे। यहां वह राज्य सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालेंगे।

सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों संग बातचीत करेंगे

पीएम मोदी इसके अलावा विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों संग बातचीत करेंगे। भाजपा ने पिछले साल राज्य विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को हराकर यहां जीत का परचम लहराया था। इस दाैरान हिमाचल के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा, भाजपा के प्रदेश प्रभारी मंगल पांडे और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह कल बुधवार काे धर्मशाला पहुंचे थे। उन्होंने यहां रैली स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया।

पीएम मोदी ने किया बोगीबील ब्रिज का उद्घाटन, जानें क्यों इसकी नींव रखने वाले पूर्व पीएम देवगाैड़ा हुए निराश

अटल जयंती पर पीएम मोदी ने किया बोगीबील ब्रिज का उद्घाटन, जानें एशिया के दूसरे सबसे लंबे रेल-सड़क पुल की खासियत

National News inextlive from India News Desk