-प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों को दिए निर्देश

>BAREILLY: त्योहारों के दौरान लॉ एंड आर्डर मेंनटेन रखने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में 1870 एक्स्ट्रा पुलिसकर्मी भेजे जा रहे हैं। इसके अलावा पीएसी और पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात की जाएगी। ट्यूजडे को हुई वीडियो कांफ्रेसिंग में प्रमुख सचिव और डीजीपी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने आगामी त्यौहारों रमजान, अलविदा जुमा, सावन मेला और कावड़ यात्रा के दौरान सभी जिलों के पुलिस व प्रशासन अधिकारियों को लॉ एंड आर्डर को लेकर सख्त निदेर्1श दिए।

डीजे पर लगायी जाएगी रोक

वीडियों कांफ्रेसिंग में कहा गया कि नमाज के बाद नमाजियों के वापसी पर विशेष सतर्कता रहे। पुलिस तब तक तैनात रहे जब तक सभी लोग ठीक से वापस न हो जाएं। अलविदा जुमा व ईद की नमाज वाले रूट पर जरूरत के हिसाब से रूट डायवर्जन कर लें। बिजली, पानी, सफाई ठीक-ठाक कराये ताकि यह व्यवस्थायें कोई इश्यू न बने। राजनैतिक दलों पर भी नजर रखी जाए। कावड़ यात्रा के दौरान मंदिरों को देख लिया जाए और उनके एंट्री और एक्जिट के गेट अलग-अलग करा दें ताकि भक्तों को कोई दिक्कत न हो। डीजे पर भी रोक लगाई जाए। नई परंपरा डालने पर रोक लगाई गई है। वीसी में बरेली के आईजी विजय मीना, कमिश्नर प्रमांशु, डीआईजी आशुतोष कुमार, डीएम गौरव दयाल, एसएसपी आरके भारद्वाज, एसपी सिटी समीर सौरभ मौजूद रहे।