कानपुर। 19 साल के भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शाॅ को बीसीसीआई ने आठ महीने के लिए बैन कर दिया है। शाॅ फिलहाल किसी भी क्रिेकट फाॅर्मेट में हिस्सा नहीं ले सकते हैं। बोर्ड के मुताबिक, शाॅ ने ऐसी दवाई का सेवन किया है जो पूरी तरह से प्रतिबंधित है और ये कफ सीरप में मिली हुई थी। शाॅ पर लगे आठ महीने के बैन की शुरुआत 16 मार्च से होगी, जोकि 15 नवंबर तक चलेगी। इसका मतलब है कि साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ घर में होने वाली सीरीज के लिए शाॅ उपलब्ध नहीं रहेंगे। वैसे आपको बता देे शाॅ से पहले कई जानी-मानी स्पोर्टस पर्सनैलिटी इस डोप टेस्ट के चक्कर में फंस चुकी हैं।

युसुफ पठान

पठान को 2017 में एक टूर्नामेंट के दौरान हुए डोप टेस्ट में प्रतिबंधित पदार्थ टर्बुटेलाइन के सेवन का दोषी पाया गया। यूसुफ को 5 महीने के लिए निलंबित किया गया था। ऐसी जानकारी मिली कि जब यूसुफ की तबीयत ठीक नहीं थी और उन्हें सांस लेने में दिक्क्त हो रही थी, तब उन्होंने ब्रोजेट नामक दवाई ली जिसमें टर्बुटेलाइन नामक पदार्थ था। खिलाड़ी को कोई विशेष दवाई लेने के लिए थेरेप्यूटिक यूज एक्जेम्पशन (टीयूई) का आवेदन करना होता है। पठान ने इस तरह का कोई आवेदन नहीं किया, उनके टीम के डॉक्टर ने भी इस तरह की दवाई के उपयोग के लिए पूर्व में अनुमति नहीं ली।

मारिया शारापोवा

जनवरी 2016 में हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान प्रतिबंधित दवा मेलडोनियम के सेवन की दोषी पाई गईं रूसी टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा को दो साल के लिए निलंबित कर दिया गया था। पांच बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन शारापोवा ने मार्च में एक प्रेस वार्ता कर रहस्योद्घाटन किया था कि जनवरी में हुए डोप टेस्ट में वह फेल हो गई हैं।

लांस आर्मस्ट्रांग

दुनिया के सबसे बेहतरीन साइकलिस्ट रहे लांस आर्मस्ट्रांग भी डोपिंग में फंस चुके हैं। जनवरी 2013 में एक इंटरव्यू के दौरान लांस आर्मस्ट्रांग ने परफॉर्मेंस बढ़ाने के लिए ड्रैस लेने की बात कबूली थी। आर्मस्ट्रांग ने बताया कि उन्होंने 7 बार Tour de France जीता क्योंकि उन्होंने ड्रग्स का सहारा लिया था। आर्मस्ट्रांग के इस कबूलनामे ने पूरी दुनिया को स्तब्ध कर दिया था। इसके बाद ओलंपिक कमेटी ने सिडनी 2000 में आर्मस्ट्रांग द्वारा जीते गए ब्रांज मेडल को वापस मांग लिया। यही नहीं 1999 से 2005 तक आर्मस्ट्रांग द्वारा लगातार जीते गए 7 Tour de France टाइटल को भी उनसे छीन लिया गया।

BCCI ने पृथ्वी शाॅ को आठ महीने के लिए किया बैन, डोप टेस्ट में हुए फेल

शेन वार्न

दुनिया के बेहतरीन लगे स्पिनर रहे ऑस्ट्रेलियाई फिरकी गेंदबाज शेन वार्न भी डोपिंग का दंश झेल चुके हैं। मामला 2003 का है वर्ल्डकप शुरु होने से पहले शेन वार्न को डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया था। जिसके बाद पूरे क्रिकेट जगत में हलचल मच गई थी। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट ने उनके ऊपर एक वनडे सीरीज का बैन लगाया तो वहीं वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी ने एक साल का प्रतिबंध लगा दिया था।

नतीजा क्या होगा अगर World Test Championship का फाइनल मुकाबला ड्रा हो जाए

Cricket News inextlive from Cricket News Desk