546 रन की पारी

भारत में यूं तो कई शहर क्रिकेट के गढ़ माने जाते हैं लेकिन शायद ही मुंबई से बड़ा क्रिकेट धुरंधर शहर और कोई हो. एक बार फिर इसी शहर के एक युवा ने इस बात बात को साबित किया है. नाम है पृथ्वी शॉ (15 वर्ष), जिसने मुंबई के आजाद मैदान पर हैरिस शील्ड ट्रॉफी के मैच में 546 रनों की रिकॉर्ड पारी खेल डाली. यह स्कूल क्रिकेट में नया विश्व रिकॉर्ड भी है. पृथ्वी ने मुंबई के ही अरमान जाफर के 498 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ डाला.

वसीम जाफर के भतीजे को छोड़ा पीछे

15 वर्षीय पृथ्वी शॉ मुंबई के रिजवी स्प्रिंगफील्ड स्कूल की तरफ से खेलते हैं. भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर के भतीजे अरमान जाफर ने जब स्कूल क्रिकेट में रिकॉर्ड बनाया था तब वो 500 रनों के आंकड़े से महज दो रनों से चूक गए थे लेकिन पृथ्वी ने कोई गलती नहीं की. पृथ्वी ने बुधवार सुबह 257 रनों से खेलना शुरू किया था और बुधवार को उन्होंने एक दिन में तकरीबन 300 रन जड़ डाले. स्प्रिंगफील्ड स्कूल का मैच सेंट फ्रांसिस डी एसीसी स्कूल के खिलाफ हो रहा है. चौंकाने वाली बात ये है कि सेंट फ्रांसिस स्कूल की पूरी टीम इसी पिच पर पहली पारी में मात्र 92 रनों पर ऑलआउट हो गई थी, लेकिन जैसे ही पृथ्वी ने बल्लेबाजी शुरू की, ऐसा लगा मानो यह पिच बल्लेबाजों के लिए जन्नत हो.

हैरिश शील्ड

आपको बता दें कि पृथ्वी मुंबई स्कूल क्रिकेट में जाना माना नाम हैं. वो इंग्लैंड में काउंटी टीम ग्लूस्टरशर की बी टीम से भी खेल चुके हैं. अब उन्होंने यह विश्व रिकॉर्ड बनाकर सबका ध्यान एक बार फिर अपनी ओर खींच लिया है. यह हैरिश शील्ड वही मशहूर स्कूल टूर्नामेंट है जिसके जरिए पहली बार सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली को सुर्खियां मिली थीं. सचिन और कांबली ने इसी टूर्नामेंट में अपने स्कूल की तरफ से खेलते हुए 664 रनों की विश्व रिकॉर्ड (उस दौरान) की साझेदारी थी.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk