लंदन (आईएएनएस)। ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने गुरुवार को भारतीय मूल की प्रीति पटेल को ब्रिटेन के गृह मंत्री के रुप में नियुक्त किया है। 47 वर्षीय प्रीति 2010 से ब्रिटेन में विथम से सांसद हैं और इन्होंने इस चुनाव में जॉनसन के पॉलिटिकल कैंपेन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पटेल शुरु से ही ब्रेक्सिट के लिए जॉनसन का समर्थन करती रही हैं।

प्रोटोकॉल तोड़ने के बाद छोड़ना पड़ा था मंत्री पद

प्रीति पटेल को 2017 में इजराइली राजनेताओं के साथ अनाधिकृत बैठक करने और प्रोटोकॉल तोड़ने के बाद इंटरनेशनल डेवलपमेंट मिनिस्टर का पद छोड़ना पड़ा था।  बताया जाता है कि 2017 में वह अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए इजराइल गई थीं। इस दौरान उन्होंने ब्रिटेन सरकार या ब्रिटिश दूतावास को बताए बिना इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और वहां के अधिकारियों से मुलाकात की थी। इसी मुद्दे पर विवाद बढ़ने के बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था।

ब्रिटेन की गृहमंत्री बनीं प्रीति पटेल,जानें उनसे जुड़ी खास बात

थेरेसा मे की मुखर आलोचक

प्रीति ने 2016 में यूरोपीय यूनियन छोड़ने का अभियान भी चलाया था और सरकार छोड़ने के बाद से प्रीति पूर्व प्रधानमंत्री थेरेसा मे की एक मुखर आलोचक रही हैं। अब तक वह ब्रेक्सिट के प्रति थेरेसा की नजरिये को लेकर आये दिन कोई बयान देती रहती थीं।

ब्रिटेन की गृहमंत्री बनीं प्रीति पटेल,जानें उनसे जुड़ी खास बात

ब्रेक्सिट आव्रजन सिस्टम को बदलने के लिए शुरू किया अभियान

पटेल ने यूरोपीय यूनियन के जनमत संग्रह अभियान में 'ब्रिटिश करी को बचाओ' नाम का एक कैंपेन शुरू की थी। इसका मकसद ब्रेक्सिट आव्रजन सिस्टम को बदलना था ताकि यूरोपीय यूनियन बाहर के लोगों के लिए निष्पक्ष हो। उन्होंने बताया था कि यह कैंपेन ब्रिटेन में भारतीय रेस्तरां के लिए रसोइयों की कमी को कम करने में मदद करेगी।

ब्रिटेन की गृहमंत्री बनीं प्रीति पटेल,जानें उनसे जुड़ी खास बात

गुजरात से युगांडा गया प्रीति का परिवार

पटेल का परिवार गुजरात से पहले युगांडा चला गया था और 1960 में वहां से फिर ब्रिटेन में आकर बस गए। प्रीति का जन्म 29 मार्च 1972 को इंग्लैंड में ही हुआ था। उनके पिता का नाम सुशील और मां का नाम अंजना पटेल है।प्रीति ने कील और एसेक्स यूनिवर्सिटी से पढाई की है।

ब्रिटेन की गृहमंत्री बनीं प्रीति पटेल,जानें उनसे जुड़ी खास बात

International News inextlive from World News Desk