- वाराणसी से गाजीपुर का किराया अब 60 की बजाय 55 रुपये

VARANASI:

जहां एक ओर ऑटो वाले पेट्रोल का रेट कम होने के बाद भी किराया नहीं घटा रहे हैं तो वहीं प्राइवेट बस संचालकों ने स्वयं पहल करते हुए वाराणसी से गाजीपुर के बीच का किराया कम कर दिया है। इसके मद्देनजर प्राइवेट बस संचालक कल्याण समिति ने गुरुवार से वाराणसी से गाजीपुर के बीच का किराया पांच रुपये कम करने की घोषणा कर दी। दूसरी ओर ऑटो के किराये को लेकर अब भी चालकों व पैसेंजर्स में किचकिच हो रही है। कमिश्नर आरएम श्रीवास्तव द्वारा सख्त नाराजगी जताने पर ऑटो रिक्शा चालक यूनियन की ओर से पहल करके दस परसेंट किराया कम किया गया था लेकिन इस मसले पर चालकों में दो गुट हो गए। इसके चलते आज भी कई ऑटो चालकों द्वारा अधिक किराया लिया जा रहा है। उधर ऑटो चालकों द्वारा अधिक किराया लेने के मामले में आरटीओ ने पैसेंजर्स से कम्प्लेन करने की अपील की है। सोमवार को तीन यात्रियों ने किराया कम होने के बाद भी अधिक पैसा लेने की कम्प्लेन एसएमएस के माध्यम से की थी। इसके परिणामस्वरूप आरटीओ ने तीनों ऑटो रिक्शा स्वामियों को नोटिस जारी की। इसी कड़ी में गुरुवार को एक बार फिर कमिश्नर की अध्यक्षता में आरटीए की मीटिंग होनी थी लेकिन अपरिहार्य कारणों से अब यह मीटिंग क्9 फरवरी की शाम ब्:फ्0 बजे से होगी। इस मीटिंग में भी ऑटो किराया ही मुख्य मुद्दा होगा।