लॉस एंजिल्स (आईएएनएस)। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकी गायक निक जोनास जल्द ही एक दूसरे से शादी करने की तैयारी में हैं। खबर है कि दोनों को अमेरिका में मैरिज लाइसेंस मिल गया है। इसका मतलब है कि यह जोड़ी अब कानूनी रूप से शादी के बंधन में बंध सकती है। Theblast.com के अनुसार, अगस्त में सगाई करने वाले प्रियंका और निक ने पिछले हफ्ते बेवर्ली हिल्स कोर्टहाउस में गए थे और लाइसेंस प्राप्त करने के लिए कागजी कार्यवाही की थी। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि प्रियंका और निक दिसंबर में होने वाली अपनी शादी के लिए मैरिज लाइसेंस लेकर भारत आएंगे और शादी हो जाने के बाद वे यह लाइसेंस दोनों देशों में जमा करेंगे ताकि उनकी शादी अमेरिका और भारत दोनों ही जगह वैध रहे।

शादी में 1500-2000 लोग शामिल हो सकते हैं
कुछ रिपोर्टों का कहना है कि प्रियंका और निक की शादी दिसंबर में राजस्थान के मेहरानगढ़ किले से होने वाली है। पहले आई खबरों में बताया गया था कि प्रियंका और निक की शादी का फंक्शन 30 नवंबर से 2 दिसंबर तक जोधपुर में होगा और शादी में 1500-2000 लोग शामिल हो सकते हैं। वेडिंग इन्विटेशन नवंबर मिड में भेजे जाएंगे। तीन दिन के फंक्शन में सिर्फ बेहद करीबी लोग शामिल होंगे। निक की तरफ से भी शादी में 100 मेहमानों को न्योता दिया गया है।

तस्वीरें : वेडिंग से पहले ही प्रियंका ने विदेश में निभाई ये रस्म, निक संग नवंबर में इस दिन यहां कर सकती हैं शादी

रणवीर-दीपिका के बाद निक-प्रियंका की वेडिंग डेट आई सामने!

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk