नई दिल्ली (एएनआई)। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश के एक टीवी पत्रकार की मौत की सीबीआई जांच की मांग की, जो प्रतापगढ़ जिले में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए थे। पत्र में प्रियंका गांधी ने लिखा कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है और अलीगढ़ से प्रतापगढ़ तक शराब माफिया नकली शराब के व्यापार में लिप्त पाए गए हैं। सैकड़ों लोग मारे गए हैं और जो पत्रकार उन्हें उजागर कर रहे थे। उन पर हमला किया गया है। उन्होंने पीड़ित परिवार से आर्थिक मदद की भी मांग की है।

डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया

टेलीविजन पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव यूपी के प्रतापगढ़ में रविवार देर रात रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए। पत्रकार की मौत के मामले में प्रतापगढ़ पुलिस ने सोमवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ कोलवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज की है। पहले पुलिस ने इसे हादसा बताया था। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी प्रतापगढ़ ने बताया पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव लालगंज से लौट रहे थे, तभी उनका एक्सीडेंट हो गया। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पत्रकार की बाइक सड़क किनारे हैंडपंप से टकराने के बाद गिर गई।

मायावती ने भी की ये मांग

बसपा प्रमुख व यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने भी इस मामले को उठाया है। उन्होंने भी ट्वीट कर कहा कि यूपी में शराब माफियाओं आदि का आतंक किसी से भी छिपा हुआ नहीं है, जिनके काले कारनामों को उजागर करने पर ताजा घटना में प्रतापगढ़ जिले के टीवी पत्रकार की नृशंस हत्या अति-दुःखद। सरकार घटना की अविलम्ब निष्पक्ष व विश्वसनीय जांच कराकर दोषियों को सख्त सजा सुनिश्चित करे।

National News inextlive from India News Desk