-होली मिलन में शिरकत करने से पहले श्रीकाशी विश्वनाथ का करेंगी दर्शन-पूजन

-तीन दिवसीय यात्रा में महासचिव गंगा-जमुनी तहजीब को देंगी तरजीह

 

varanasi@inext.co.in

VARANASI : लोकसभा चुनाव की घोषणा के बीच पड़ने वाली होली को कैश कराने की कांग्रेस ने तैयारी कर ली है. कांग्रेस महासचिव व उत्तर प्रदेश पूर्वी जोन की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा बनारस पहुंचने पर कार्यकर्ताओं के बीच होली खेलेंगी. अबीर-गुलाब उड़ेंगे तो बनारस के मिजाज को भी भांपने की कोशिश करेंगी. इससे पहले बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ का दर्शन करेंगी. गंगा के रास्ते तीन दिनी यात्रा में प्रियंका गांधी के भव्य स्वागत की तैयारी हो रही है तो वह दर्शन-पूजन, रोड शो, जनसंपर्क, प्रबुद्धजनों के अलावा कॉमनमैन से संवाद कर शिव-शक्ति, गंगा व देश भक्ति का मैसेज देंगी.

 

मंदिर से मजार तक

जिलाध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा ने शुक्रवार को जानकारी दी कि प्रयागराज स्थित आनंद भवन से 18 मार्च की सुबह प्रियंका गांधी प्रस्थान करेंगी. संगम पर दर्शन-पूजन कर स्टीमर से गंगा के रास्ते मीरजापुर के विन्ध्याचल घाट पहुंच जाएंगी. जहां विंध्य धाम में दर्शन-पूजन करेंगी. विन्ध्याचल गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद 19 मार्च को सुबह 10 बजे कार द्वारा कंतित पहुंचेंगी, जहां पर मौलाना इस्माइल चिश्ती की मजार पर दर्शन व जनता के साथ वार्ता करेंगी. चुनार गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद 20 मार्च को सुबह नौ बजे रवाना होकर कार से अदलपुरा स्थित शीतला मंदिर जाएंगी. यहां से सुबह 11 बजे वाराणसी के शूलटंकेश्वर मंदिर आगमन होगा जहां पूर्व विधायक अजय राय व अन्य द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा. शूलटंकेश्वर से ही वह स्टीमर द्वारा रामनगर पहुंचेंगी जहां मल्लाहों के साथ मुलाकात, कस्बे में भ्रमण व पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री के घर का भ्रमण करेंगी. दोपहर तीन बजे अस्सी घाट पर आगमन होगा जहां स्थानीय जनता व जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगी. अस्सी घाट से स्टीमर द्वारा दशाश्वमेध घाट आगमन होगा. यहां पर श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी. पार्टी की ओर से आयोजित होली मिलन समारोह में शिरकत करेंगी. देर शाम बाबतपुर एयरपोर्ट से उनका प्रस्थान होगा.