गोलपारा (एएनआई)। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा की कोरोना वायरस रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। पति के पाॅजिटिव आते ही प्रियंका गांधी सेल्फ आइसोलेशन में चली गईं। हालांकि उनकी कोरोना वायरस रिपोर्ट निगेटिव आई है। इस संबंध में कांग्रेस नेता ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा मेरी कल की रिपोर्ट नकारात्मक आई है, लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर, मैं अगले कुछ दिनों के लिए अलगाव में रहूंगी। इस असुविधा के लिए मैं आप सभी से क्षमा चाहती हूं। मैं कांग्रेस की जीत के लिए प्रार्थना करती हूं। मुझे अपना असम दौरा रद्द करना पड़ा है।

कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा
प्रियंका गांधी आज शुक्रवार को असम का दौरा कर गोलपारा पूर्व, गोलकगंज (अगोमानी के पास देकगौरी) और सरुक्षेत्री (कायाकुची) क्षेत्रों में तीन जनसभाओं को संबोधित करने वाली थीं। विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण का मतदान 6 अप्रैल को होगा। मतगणना 2 मई को होगी। बता दें कि देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। एक दिन में भारत में 81,466 नए केस और 469 लोगाें की माैत दर्ज हुई हैं। इन नए मामलों संग देश में कोविड -19 मामलों की कुल संख्या 1,23,03,131 तक पहुंच गई। वहीं नई मौतों के साथ भारत में मरने वालों की संख्या 1,63,396 हो गई है।

National News inextlive from India News Desk