नई दिल्ली (एएनआई)। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर हर संभव प्रयास कर रही हैं। इस क्रम में हाल ही में उन्होंने उत्तर प्रदेश में 'प्रतिज्ञा यात्रा' आयोजित की है। इस दाैरान वह 31 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 'प्रतिज्ञा रैली' को संबोधित करेंगी। कांग्रेस ने 23 अक्टूबर से उत्तर प्रदेश में राज्यव्यापी 'प्रतिज्ञा यात्रा' आयोजित करना शुरू कर दिया है जो 1 नवंबर तक चलेगी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव अगले साल की शुरुआत में होने हैं। इससे पहले यूपी के कांग्रेस प्रभारी ने 23 अक्टूबर को बाराबंकी से 'प्रतिज्ञा यात्रा' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।
कांग्रेस राज्य की जनता को अपने 'सात वादे' बताएगी
इन रैलियों के दौरान कांग्रेस अपने चुनावी घोषणा पत्र के अलावा राज्य की जनता को अपने 'सात वादे' बताएगी। इन वादों को लेकर प्रियंका गांधी जनता से बातचीत भी करेंगी। प्रतिज्ञा यात्रा 12,000 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। यात्रा के दौरान विभिन्न प्रेस कॉन्फ्रेंस, 'नुक्कड़ सभा', मंदिर के दर्शन, रोड शो, जन सभा आदि आयोजित किए जाएंगे। प्रतिज्ञा यात्रा में बुंदेलखंड क्षेत्र के बाराबंकी, लखनऊ, उन्नाव, फतेहपुर, चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, जालौन, झांसी, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, अलीगढ़, हाथरस, आगरा, मथुरा, चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, अमेठी और रायबरेली शामिल है।

National News inextlive from India News Desk