नई दिल्ली (एएनआई)। उत्तर प्रदेश की प्रभारी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा लगातार किसानों के हित में आवाज उठा रही हैं। उन्होंने एक बार फिर गुरुवार को किसानों से गेहूं की कम खरीद को लेकर योगी सरकार की खिंचाई की और सरकार से अधिकतम खरीद सुनिश्चित करने के लिए तारीख बढ़ाने का आग्रह किया। प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट में कहा उप्र में गेहूं खरीद की अंतिम तारीख निकल गई और कई किसानों के गेहूं की सरकारी खरीद नहीं हो पाई है। अंतिम किसान तक गेहूं की खरीद यदि जुमला नहीं था तो भाजपा सरकार गेहूं खरीद की तिथि आगे बढ़ाकर अधिकतम खरीद सुनिश्चित करे। नहीं तो बरसात के मौसम में किसानों से खरीदा गया गेहूं बर्बाद हो जाएगा।

योगी आदित्यनाथ को लिखा था पत्र
प्रियंका गांधी की टिप्पणी दो दिन बाद आई है जब उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर राज्य में किसानों से गारंटीकृत गेहूं खरीद का आग्रह किया था।उन्होंने राज्य में सभी खरीद केंद्र 15 जुलाई तक खोलने और किसानों से अधिकतम खरीद सुनिश्चित करने की मांग की है। कांग्रेस नेता का दावा है कि पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों में सरकारी केंद्रों द्वारा गेहूं की सरकारी खरीद कुल उत्पादन का 80-85 प्रतिशत है, जबकि उत्तर प्रदेश में उत्पादित 378 लाख मीट्रिक टन गेहूं में से केवल 14 प्रतिशत की ही खरीद हुई है। ऐसे में योगी सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए।

National News inextlive from India News Desk