नई दिल्ली (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस मामलों को लेकर रविवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने चिंता व्यक्त की। इसके साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार पर एक बार फिर से निशाना सााधा है। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार के कोविड मिसमैनेजमेंट की वजह से राज्य में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। यहां अब तक 47,036 लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इसके बाद भी सीएम साहेब और उनके अधिकारी कह रहे हैं कि बेड हैं और कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सबकुछ ठीक है, लेकिन रिपोर्ट कुछ और कहती है। सरकारी तैयारी अपर्याप्त है और उन्होंने अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए इस पर पर्दा डालने की नीति अपनाई।

प्रियंका ने कहा मरीज और स्वास्थ्य कार्यकर्ता चिंतित

कांग्रेस महासचिव प्रियंका ने इसके साथ ही यह भी टिप्पणी की है कि मरीज और स्वास्थ्य कार्यकर्ता चिंतित हैं और सरकार के प्रमुख कह रहे हैं कि यह सदी का सबसे कमजोर वायरस है और अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोग बरेली के अस्पतालों की स्थिति पर सिर्फ एक नजर डालकर देखें तब सब समझ आएगा कि वह क्या कह रही हैं। यह कोई पहली बार नहीं हैं जब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कोरोना वायरस मामलों को लेकर योगी सरकार को घेरा है।

55 घंटे के लाॅकडाउन पर प्रियंका ने कसा था तंज

बता दें कि इसके पहले जब यूपी सरकार ने पिछले हफ्ते वीकेंड पर जब 55 घंटे का लाॅकडाउन लगाया था तब भी प्रियंका ने तंज कसा था। उन्होंने ट्वीट किया था कि कल लॉकडाउन का बेबी पैक समाप्त हुआ और कल ही यूपी में कोरोना के 1664 नए केस आ गए। साफ है इस तरह के कदम कोरोना की रोकथाम नहीं कर पा रहे और टेस्टिंग, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर लापरवाही हो रही है। या फिर लॉकडाउन का यह बेबी पैक कोरोना रोकथाम के लिए नहीं, किसी और चीज के लिए किया गया था।

National News inextlive from India News Desk