सुरक्षा जांच से खफा हुआ सह यात्री

दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर कई स्तरों पर होने वाली सुरक्षा जांच से गुजरते हुए एक व्यक्ित झल्ला गया। उसने चिल्लाकर कहा मेरे पास बम है क्या, और इसके बाद जेट एयरवेज की फ्लाइट में अफरा-तफरी मच गई क्योंकि चेन्नई जाने वाली इस फ्लाइट में एसपीजी प्रोटेक्टी प्रियंका गांधी वाड्रा भी यात्रा करने जा रही थीं। दरअसल, प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्रियों और उनके परिजनों को सुरक्षा मुहैया कराने वाले स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप ने सिटी के ही एक एक्सपोर्टर की अफवाह को संभावित खतरा मानते हुए कार्रवाई की।

यात्री से पुछताछ के बाद 90 मिनट देर से रवाना हुआ विमान

इसके बाद एक्सपोर्टर और विमान में सवार होने जा रहे उसके साथी को वहां से वापस टर्मिनल भेज दिया गया और करीब छह घंटे तक उससे पूछताछ की गयी। विमान को एक्सप्लोसिव चेक से गुजारा गया और इसके कारण उसे 90 मिनट की देरी से रवाना किया गया। साथ ही सूत्रों ने बताया कि प्रियंका वाड्रा को दूसरे विमान में शिफ्ट कर दिया गया। घटना उस वक्त हुई, जब विमान में चढ़ने से पहले सीढ़ियों के पास यात्रियों की फिर से जांच की जा रही थी।

नहीं कर सके विमान में यात्रा

शहर में कई आतंकी हमलों के अलर्ट मिलने के बाद इस सुरक्षा जांच को हाल ही में शुरू किया गया है। वहां लंबी लाइन लगी थी। इस दौरान उस यात्री के पास से प्रतिबंधित सामान टुबैको पाउच बरामद किया गया। जब यात्री से उसे फेंकने लिए कहा गया, तो वह झुंझला गया और चिल्लाने लगा बम है क्या मेरे पास। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक्सपोर्टर की इस हरकत के बाद पूरी तरह से सुरक्षा जांच की गई। इंटेलीजेंस ब्यूरो और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा पूछताछ किए जाने के बाद दोनों को छोड़ दिया गया। लेकिन अब वे विमान में दोबारा यात्रा नहीं कर सकेंगे।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk