नई दिल्ली (एएनआई)। कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र में राज्य में किसानों से गारंटीकृत गेहूं खरीद का आग्रह किया है। इसके साथ ही प्रियंका गांधी ने सीएम योगी से मांग की कि उपार्जन केंद्रों पर किसानों की गेहूं खरीद की गारंटी 15 जुलाई तक दी जाए। प्रत्येक क्रय केंद्र पर खरीद की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि किसानों को अपना अनाज बेचने के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े। प्रदेश के सभी जिलों से मुझे लगातार जानकारी मिल रही है कि गेहूं की खरीद में किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

महामारी के कारण अधिकांश खरीद केंद्र खोले ही नहीं गए

प्रियंका गांधी ने पत्र में कहा कि गेहूं की खरीद एक अप्रैल से शुरू हुई थी लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण अधिकांश खरीद केंद्र नहीं खोले गए हैं। हालांकि किसान इन केंद्रों पर गए लेकिन गेहूं की खरीद घटकर आधी रह गई है। कांग्रेस नेता का दावा है कि पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों में सरकारी केंद्रों द्वारा गेहूं की सरकारी खरीद कुल उत्पादन का 80-85 प्रतिशत है, जबकि उत्तर प्रदेश में उत्पादित 378 लाख मीट्रिक टन गेहूं में से केवल 14 प्रतिशत की ही खरीद हुई है।

किसान अपनी उपज को औने-पौने दामों पर बेचने को मजबूर

कांग्रेस महासचिव ने आरोप लगाया कई किसान अपना गेहूं नहीं बेच पाए हैं। अब सरकारी फरमानों के चलते अधिकारी इन केंद्रों पर गेहूं खरीदने से कतरा रहे हैं। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री ने कहा था कि हम आखिरी किसान तक गेहूं खरीद की सुविधा देंगे लेकिन कई गांवों में क्रय केंद्र बंद हैं और किसानों को दूर-दूर की मंडियों में जाना पड़ रहा है। राज्य के कई हिस्सों में लगातार बारिश से गेहूं सड़ने का खतरा है। इस स्थिति में किसान अपनी उपज को औने-पौने दामों पर बेचने को मजबूर होंगे।

National News inextlive from India News Desk