अधिवक्ता लाल बचन सोनी की हत्या में वांछित था आरोपी

ALLAHABAD: अधिवक्ता लाल बचन सोनी की हत्या में वांछित 25 हजार का इनामी बदमाश हाशिम बाबा पुत्र इश्तियाक आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। अकबरपुर गंगागंज नवाबगंज निवासी हाशिम को इंस्पेक्टर नवाबगंज शिशुपाल शर्मा ने गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है।

हत्या और लूट के कई मामले

हत्यारोपी की गिरफ्तारी के बाद गुरुवार की शाम पुलिस लाइंस में एसएसपी नितिन तिवारी, एसपी गंगापार सुनील सिंह ने बताया कि 25 जून को लाल बचन सोनी की हत्या हुई थी। उसमें हाशिम साजिश रचने का आरोपित था और वारदात के बाद से फरार था। पुलिस की तरफ से हाशिम पर इनाम घोषित किया गया था। वकील की हत्या में अब तक नौ लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं और सोरांव का राम नरेश यादव अभी फरार है। उस पर भी ईनाम है। पुलिस रिकार्ड में हाशिम पर धूमनगंज, सोरांव समेत कई थानों में 14 से अधिक आपराधिक मुकदमे हैं।