कानपुर। प्रो कबड्डी लीग 2019 की शुरुआत 20 जुलाई से हैदराबाद में हो गई। ये लीग का सातवां सीजन है जो जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर तक चलेगा। फाइनल मुकाबला 19 अक्टूबर को होगा। इस टूर्नामेंट में 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं। सभी को अपने घर पर चार मैच खेलने होंगे ये मैच गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को खेले जाएंगे। इसमें प्रत्येक टीम ग्रुप स्टेज में हर दूसरी टीम से दो-दो बार टक्कर लेगी। लीग स्टेज में टाॅप पर रहने वाले छह टीमें प्लेऑफ के लिए क्वाॅलीफाई करेंगी। ये सभी मैच शाम 7:30 और 8:30 बजे खेले जाएंगे।

जयपुर पिंक पैंथर्स है टेबल टाॅपर

अभी तक खेले गए 26 मुकाबलों के बाद प्वाॅइंट्स टेबल पर नजर डालें तो जयपुर पिंक पैंथर्स फिलहाल टाॅप पर बनी है।

टीममैचजीतेहारेड्रास्कोर डिफरेंसअंक
दबंग दिल्ली43101716
जयपुर पिंक पैंथर्स44005020
गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स43103615
तमिल थलाइवास42201812
हरियाणा स्टीलर्स4130-336
यू मुंबा6330117
बेंगलुरु बुल्स4310-1115
पटना पायरेट्स5230-2311
तेलुगु टाइटंस5041-325
पुनेरी पल्टन4130-195
बंगाल वारियर्स42204812
यूपी योद्घा4121-528

2014 में हुई थी कबड्डी लीग की शुरुआत

प्रो कबड्डी लीग का यह सातवां सीजन है। इसकी शुरुआत 2014 में हुई थी। तब क्रिकेट की इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर कबड्डी लीग बनाई गई। इसमें भी खिलाड़ियों की नीलामी हुई और सबसे ज्यादा बोली लगाने वाली टीम को खिलाड़ी मिला। पहले सीजन में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया था और पहली बार जयपुर पिंक पैंथर्स विनर बनी।

Pro Kabaddi 2019 Live Streaming Online : जानिए किस चैनल पर दिखाए जा रहे मैच और मोबाइल पर कैसे देखें लाइव

अब 12 टीमें लेती हैं हिस्सा

पहले सीजन में जहां आठ टीमों ने हिस्सा लिया था वहीं अब 12 टीमें इस लीग में खेलती हैं। इसमें जयपुर पिंक पैंथर्स, गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स, तमिल थलाइवास, हरियाणा स्टीलर्स, यू मुंबा, बेंगलुरु बुल्स, पटना पायरेट्स, तेलुगु टाइटंस, पुनेरी पल्टन, दबंग दिल्ली, बंगाल वारियर्स और यूपी योद्घा टीमें शामिल हैं।

सबसे ज्यादा तीन बार पटना पाॅयरेट्स बनी विजेता

प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा तीन बार चैंपियन बनने वाली टीम पटना पाॅयरेट्स है। पटना ने 2016 में दो बार और 2017 में एक बार खिताब अपने नाम किया था।

2016 में खेले गए थे दो सीजन

कबड्डी लीग के इतिहास में 2016 ऐसा साल था जिसमें दो सीजन खेले गए और दोनों ही बार चैंपियन पटना की टीम बनी।

यहां देखिए Pro Kabaddi League Season 7 का पूरा शेड्यूल

बेंगलुरु बुल्स हैं डिफेंडिंग चैंपियन

प्रो कबड्डी लीग के आखिरी सीजन का विजेता बेंगलुर बुल्स है।