कानपुर। प्रो कबड्डी लीग 2019 की शुरुआत 20 जुलाई से हैदराबाद में हो गई। ये लीग का सातवां सीजन है जो जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर तक चलेगा। फाइनल मुकाबला 19 अक्टूबर को होगा। इस टूर्नामेंट में 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं। सभी को अपने घर पर चार मैच खेलने होंगे ये मैच गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को खेले जाएंगे। इसमें प्रत्येक टीम ग्रुप स्टेज में हर दूसरी टीम से दो-दो बार टक्कर लेगी। लीग स्टेज में टाॅप पर रहने वाले छह टीमें प्लेऑफ के लिए क्वाॅलीफाई करेंगी। ये सभी मैच शाम 7:30 और 8:30 बजे खेले जाएंगे।

टाॅप 10 महंगे खिलाड़ी

इस सीजन के लिए अप्रैल में खिलाड़ियों की नीलामी की गई थी। दो दिनों तक चली इस नीलामी में 200 खिलाड़ियों की बोली लगाई गई थी। आइए जानें इस सीजन सबसे ज्यादा पैसा पाने वाले टाॅप 10 खिलाड़ी कौन से हैं।

ये है टाॅप 10 की लिस्ट

खिलाड़ीटीमरकम
सिद्घार्थ देसाईतेलुगु टाइटंस1.45 करोड़ रुपये
नितिन तोमरपुनेरी पल्टन1.20 करोड़ रुपये
दीपक निवास हुड्डाजयपुर पिंक पैंथर्स1.15 करोड़ रुपये
फजलयू मुंबा1 करोड़ रुपये
राहुल चौधरीतमिल थलाइवास94 लाख रुपये
मोनू गोयतयूपी योद्घा93 लाख रुपये
रोहित कुमारबेंगलुरु बुल्स89 लाख रुपये
संदीप नरवलयू मुंबा89 लाख रुपये
महेंद्र सिंहबेंगलुरु बुल्स80 लाख रुपये
विकास खंडोलाहरियाणा स्टीलर्स77.83 लाख रुपये

2014 में हुई थी कबड्डी लीग की शुरुआत

प्रो कबड्डी लीग का यह सातवां सीजन है। इसकी शुरुआत 2014 में हुई थी। तब क्रिकेट की इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर कबड्डी लीग बनाई गई। इसमें भी खिलाड़ियों की नीलामी हुई और सबसे ज्यादा बोली लगाने वाली टीम को खिलाड़ी मिला। पहले सीजन में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया था और पहली बार जयपुर पिंक पैंथर्स विनर बनी।

अब 12 टीमें लेती हैं हिस्सा

पहले सीजन में जहां आठ टीमों ने हिस्सा लिया था वहीं अब 12 टीमें इस लीग में खेलती हैं। इसमें जयपुर पिंक पैंथर्स, गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स, तमिल थलाइवास, हरियाणा स्टीलर्स, यू मुंबा, बेंगलुरु बुल्स, पटना पायरेट्स, तेलुगु टाइटंस, पुनेरी पल्टन, दबंग दिल्ली, बंगाल वारियर्स और यूपी योद्घा टीमें शामिल हैं।

सबसे ज्यादा तीन बार पटना पाॅयरेट्स बनी विजेता

प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा तीन बार चैंपियन बनने वाली टीम पटना पाॅयरेट्स है। पटना ने 2016 में दो बार और 2017 में एक बार खिताब अपने नाम किया था।

Pro Kabaddi 2019 Live Streaming Online : जानिए किस चैनल पर दिखाए जा रहे मैच और मोबाइल पर कैसे देखें लाइव

2016 में खेले गए थे दो सीजन

कबड्डी लीग के इतिहास में 2016 ऐसा साल था जिसमें दो सीजन खेले गए और दोनों ही बार चैंपियन पटना की टीम बनी।