बलिया (पीटीआई)। बुधवार को बलिया जिले के एक प्राथमिक विद्यालय में बच्चों द्वारा शौचालय साफ करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसके बाद अब सरकार ने जांच के आदेश दिये हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि सोशल मीडिया पर जिला प्राथमिक विद्यालय में छात्रों को शौचालय साफ करने के लिए मजबूर करने का एक वीडियो सामने आया, जिसके बाद उन्होंने जांच के आदेश दिए हैं। वीडियो में बच्चे शौचालय की सफाई करते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं एक शख्स उन्हें डांटता नजर आ रहा है। उस व्यक्ति ने बच्चों को ऐसा न करने पर शौचालय बंद करने की धमकी भी दी।

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दिए जांच के आदेश
बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीराम सिंह ने बताया कि वीडियो बुधवार को वायरल हो गया। वीडियो सोहवन क्षेत्र के पिपरा कला के प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है। उस शख्स की पहचान अभी नहीं हो पाई है। मनीराम सिंह ने कहा कि उन्होंने सोहवन प्रखंड शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट मिलने के बाद जिम्मेदारों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

National News inextlive from India News Desk