जिला न्यायलय में लगी तीनों लिफ्ट कई महीने से चल रही बंद

ALLAHABAD: जिला न्यायालय की बहुमंजिला इमारत में वादकारियों और अधिवक्ताओं की सहूलियत के लिए तीन लिफ्ट लगाई गई थी। लेकिन, कई महीनों से बंद इन तीनों लिफ्टों ने अधिवक्ताओं के साथ ही वादकारियों की भी मुसीबत बढ़ा दी है। चार मंजिला इमारत में आने जाने में अधिवक्ताओं एवं वादकारियों का समय बर्बाद होने के साथ ही भारी मुसीबत भी उठानी पड़ रही है। जिसका असर जिला न्यायालय में सिविल, क्रिमिनल, क्लेम तथा अन्य धाराओं में चल रहे मुकदमों पर भी दिख रहा है। आने जाने की दिक्कत के कारण इन मुकदमों की सुनवाई आदि में भी दिक्कत आ रही है।

हमेशा बीमार रहती है लिफ्ट

जिला न्यायालय में तीन लिफ्ट आम जनता के लिए लगी है। एक लिफ्ट न्यायिक अधिकारियों के आने जाने के लिए लगाई गई है। अभी कुछ दिनों पूर्व ही न्यायिक अधिकारियों की लिफ्ट मशीन को ठीक कराया गया है, इसके पूर्व यह मशीन शार्ट शर्किट के चलते बंद थी। आम जनता के लिए बनी तीन लिफ्ट हमेशा बीमार रही। उनमें अक्सर खराबी आती रही। जिसके कारण कई बार वादकारी व अधिवक्ता के उसमें फंसे रहने की घटना के बाद उन्हें किसी तरह से लिफ्ट से निकाला गया। वर्तमान में आम जनता के लिए लगी तीनों लिफ्ट मशीने कई माह से खराब पड़ी हैं। इनके इलाज के लिए जिला अधिवक्ता संघ भी प्रयास करता रहा, लेकिन सब व्यर्थ ही साबित हुआ। जिसका परिणाम ये रहा कि जिन लोगों को हार्ट की प्रॉब्लम होती है या वयोवृद्ध लोगों को सीढ़ीयों से चलने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ये ही कारण है ऐसे लोग मुकदमों की सुनवाई के दौरान नहीं पहुंच पाते और उनका मुकदमा खारिज हो जाता है। यदि इन लिफ्ट मशीनों को एक वर्ष तक न बनवाया जाए तो मुकदमों की संख्या कम हो सकती है।