- बीएड सेकेंड ईयर के प्रैक्टिकल एग्जाम की डेट शीट तक नहीं हुई जारी

- सितंबर लास्ट तक डेटशीट जारी करने की जताई जा रही उम्मीद

Meerut । सीसीएसयू व संबंधित कॉलेजों में बीएड सेकेंड ईयर के प्रैक्टिकल की डेट शीट जारी नही हो पाई है, इसके चलते स्टूडेट्स को टेंशन हो रही है कि उनका रिजल्ट नहीं आया तो वे आगे कैसे एडमिशन लेंगे, एमएड में एडमिशन तभी ले पाएंगे जब उनके पास बीएड का रिजल्ट पूरा होगा, उधर, यूनिवर्सिटी है कि प्रैक्टिकल एग्जाम की डेटशीट जारी करने को तैयार नही है।

कैसे लेंगे आगे एडमिशन

ऐसे दस हजार करीब स्टूडेंट्स हैं जिनका भविष्य अधर में है। गौरतलब है कि बीएड के फाइनल ईयर के पेपर तो 28 जून से लेकर 22 जुलाई तक पूरे हो चुके है, पर प्रैक्टिकल एग्जाम की डेटशीट जारी नही हो पाई है, ऐसे में स्टूडेंटस परेशान है कि उनके प्रैक्टिकल नहीं हुए तो कैसे उनके नम्बर मार्कशीट में जुड़ेंगे और कैसे उनका रिजल्ट पूरा होगा, रिजल्ट पूरा न हुआ तो वो अगली क्लास में एडमिशन भी नहीं ले पाएंगे।

क्या कहते है स्टूडेंट्स

अभी तक प्रैक्टिकल एग्जाम नहीं हो पाए है, डेटशीट नहीं आई है ये भी नहीं पता कब होंगे, कहीं लेट न हो जाए टेंशन की बात है।

विभा

बीएड सेकेंड ईयर में हूं, प्रैक्टिकल एग्जाम की डेटशीट जारी नहीं हो रही है, इससे रिजल्ट भी नहीं आएगा

रोहित कुमार

पता नहीं प्रैक्टिकल कब होंगे कॉलेज संचालक भी कुछ नहीं बता रहे है, यूनिवर्सिटी से भी कोई कुछ जानकारी नहीं मिल रही है।

जयदेव

पेपर तो हो गए है, अब रिजल्ट तभी आएगा जब प्रैक्टिकल होंगे और उनके नम्बर जुड़ेंगे

अभिषेक

अभी फ‌र्स्ट इ्रयर के प्रैक्टिकल चल रहे है, जैसे ही वो खत्म होंगे तो डेटशीट जारी होगी, क्योंकि एग्जामिनर तो एक ही है, इसलिए, इस मंथ के लास्ट तक डेटशीट जाएगी।

डॉ। जयवीर भारद्वाज, इंचार्ज बीएड, सीसीएसयू