RANCHI : 8 सितंबर को होने वाले चैंबर चुनाव के लिए दोनों टीमें मैदान में उतर चुकी है। गुरुवार को टीम कुणाल आजमानी ने इस चुनाव के लिए अपना मेनिफेस्टो जारी किया। चुनाव जीतने पर टीम कुणाल की ओर से व्यापारी वर्ग के लिए क्या काम किया जाएगा इसकी घोषणा की गयी। इस अवसर पर कई पूर्व अध्यक्ष सहित टीम के जो मेम्बर मैदान में हैं वो भी उपस्थित थे।

पूर्व अध्यक्ष व मेम्बर रहे मौजूद

इस घोषणा पत्र को जारी करने के दौरान पूरी टीम के साथ चैंबर के पूर्व अध्यक्ष भी प्रेजेंट थे, जिसमें वर्तमान अध्यक्ष दीपक मारू, पूर्व अध्यक्ष रंजीत गाड़ोदिया, निरंजन शर्मा, कुणाल आजमानी, अनिल अग्रवाल, अश्रि्वनी राजगढि़या, धीरज तनेजा, दीनदयाल वर्णवाल, मनीष कुमार सराफ, मुकेश कुमार अग्रवाल, नवजोत अलंग, परेश गट्टानी, प्रवीण जैन छाबड़ा, प्रवीण लोहिया, पूजा ढाढा, राहुल मारू, राहुल साबू, राम बांगर, रोहित अग्रवाल, संजय अखौरी, सुमित जैन, विकास विजयवर्गीय, विमल फोगला, विवेक अग्रवाल शामिल थे।

यह है घोषणा पत्र

ऑनलाइन व्यापार के आने की वजह से कमजोर पड़ रहे खुदरा व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए चैंबर व्यापारिक पोर्टल शुरू करेगा।

चैंबर से जुड़ी सभी संस्थाओं के साथ बैठक किया जायेगा और जीरो कट बिजली की मांग को लेकर कदम उठाए जाएंगे।

- लघु उद्योग और स्टार्टअप को बढ़ावा दिया जाएगा।

- नेशन फ‌र्स्ट, चैंबर सेकेंड, टीम लास्ट है, यह है उद्देश्य

-इज ऑफ ड्राइंग में सरकार के साथ समन्वय बना के काम किया जायेगा।

-इको टूरिज्म को लेकर पहल की जाएगी।

- राज्य में ज्यादा से ज्यादा निवेश हो इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

-लाइसेंसों के सरलीकरण व उद्योग एवं व्यापार नियामक आयोग के गठन का प्रयास किया जाएगा।

-रांची सें अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा शुरू कराने का प्रयास किया जाएगा।

- महिला उद्यमिता को बढ़ावा देना, मास्टर एवं जोनल प्लान की विसंगतियों को दूर किया जाएगा।