- नगर निगम ने हाउस टैक्स वसूली के लिए चारों जोन में चलाया सीलिंग अभियान

- पांच होटल और मेंटल हॉस्पिटल ने जमा किया टैक्स

बरेली : वित्तीय वर्ष खत्म होने को है. इसके चलते नगर निगम ने जल व गृहकर के बड़े बकायेदारों पर सख्ती शुरू कर दी है. फ्राइडे को नोटिस देने के बाद भी टैक्स जमा न करने पर शराब दुकानों समेत पांच बकायेदारों की संपत्ति सील कर दी. वहीं अभियान के दौरान शहर के पांच होटल और मेंटल हॉस्पिटल से टीम ने डेढ़ करोड़ रुपए का बकाया टैक्स भी वसूला. इसके अलावा टैक्स जमा न करने वाले तीन बारातघर, दो शॉपिंग कॉम्पलेक्स और पांच शराब की दुकानों का सील कर दिया.

इनसे हुई वसूली

1. होटल स्वर्ण टॉवर - 10 लाख रुपये.

2. होटल के बरेली - 6.36 लाख रुपये.

3. होटल बरेली पैलेस - 6 लाख रुपये.

4. अशोका फोम- 6.29 लाख रुपये.

5. होटल कृष्णा बिजनेस इन - 6.20 लाख रुपये.

6. गंगा चरण अस्पताल - 9.72 लाख रुपये.

7. मेंटल हॉस्पिटल - 77.95 लाख रुपये.

पंद्रह दिन पहले दिया था नोटिस

नगर निगम ने सभी बड़े बकायेदारों को 15 दिन पहले नोटिस जारी कर बकाया टैक्स जमा करने के लिए कहा गया था. नोटिस की समय सीमा पूरी होने के बाद फ्राइडे को टैक्स विभाग की टीम ने बकायेदारों की संपत्ति सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी.

वर्जन ---

चारों जोन की कुछ दुकानें सीज की गई हैं. वहीं होटलों से डेढ़ करोड़ की बकाया वसूली की गई है. बकायेदारों की संपत्ति सील करने का अभियान लगातार जारी रहेगा.

ललतेश सक्सेना, कर निर्धारण अधिकारी.