- शहर में हाउस टैक्स की वसूली के लिए चलाया जा रहा सिलिंग अभियान

- 21 लाख बकाये पर सुबह एलन क्लब को किया सील, 10 लाख जमा करने पर शाम को खोला

बरेली : नगर निगम ने राजस्व वसूली बढ़ाने के लिए बड़े बकायेदारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. फ्राइडे को चारों जोन में पांच बड़े बकायेदारों की प्रापर्टी सील कीं गई वहीं सैटरडे को भी दो पेट्रोल पंप समेत पांच प्रापर्टी सील की गई. वहीं 54 लाख की वसूली की गई.

पहले किया सील फिर खोल दिया एलन क्लब

सैटरडे को सबसे पहले कर निर्धारण अधिकारी ललतेश सक्सेना की अगुवाई में टीम नगर निगम के सामने स्थित एलन क्लब पहुंची. एलन क्लब पर करीब 21 लाख रुपए टैक्स बकाया था. टीम ने एलन क्लब को सील कर नोटिस चस्पा कर दिया. लेकिन शाम को क्लब प्रबंधन की ओर से दस लाख रुपये जमा कर दिए गए इसके बाद क्लब की सील खोल दी गई.

ये किए गए सील - बकाया

1. पुराना रोडवेज स्थित होटल चड्ढा - 12 लाख

2. स्टेशन रोड स्थित खंडेलवाल फोम्स - 10 लाख

3. छावनी रोड स्थित एनआरसी पेट्रोल पंप - 8 लाख

4. नैनीताल रोड स्थित गुजराल पेट्रोल पंप - 11 लाख

5. कुदेशिया फाटक स्थित प्रभा मंडप बारातघर - सवा सात लाख रुपये

वर्जन -

पांच प्रापर्टी सील की गई हैं. इन बकायेदारों को पहले ही नोटिस जारी कर टैक्स जमा करने के लिए कहा गया था लेकिन निर्धारित समय में टैक्स जमा नहीं किया गया जिस कारण कार्रवाई की गई है.

ललतेश सक्सेना, कर निर्धारण अधिकारी.