सचिन की विदाई से उभरना होगा

भारतीय क्रिकेट द मास्टर सचिन तेंदुलकर की विदाई से दुखी है, लेकिन पदार्पण करने वाले दो खिलाड़ियों और टीम के अन्य युवाओं का प्रदर्शन दिल जीतने वाला रहा. जिस ढंग से रोहित शर्मा और मुहम्मद शमी ने टेस्ट क्रिकेट में अपने आगाज का ऐलान किया, बेहद दर्शनीय रहा. रोहित ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया. कोलकाता में पहले उन्होंने कप्तान धौनी के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला और बाद में अश्विन के साथ मिलकर मेहमान टीम की पहुंच से दूर कर दिया. अश्विन ने भी शतक लगाया और खुद को एक बल्लेबाज के रूप में पेश किया, जिस पर भरोसा किया जा सकता है. साथ ही उन्होंने गेंदबाजी भी बहुत अच्छी की.

कोहली और पुजारा से उम्मींद

विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने अच्छी बल्लेबाजी की और रन बनाए. इसका मतलब यह हुआ कि बल्लेबाज अच्छी फॉर्म में हैं और नई चुनौतियों के लिए तैयार हैं. गेंदबाजी भी अच्छी दिखाई दे रही है. भुवनेश्वर कुमार और शमी नई गेंद को अच्छे ढंग से इस्तेमाल कर रहे हैं. और स्पिन जोड़ी अश्विन व ओझा अच्छा योगदान दे रहे हैं, जिससे विपक्षी टीम को परेशानी पैदा हो रही है.

स्मिथ और बढाएगें मुशकिले

भारत को अब दक्षिण अफ्रीका से खेलना है, जो पाकिस्तान के खिलाफ बेहद आसानी से वनडे सीरीज जीतने के बाद आत्मविश्वास से भरी हुई है. एबी डिविलियर्स शानदार फॉर्म में हैं और जबकि कैलिस थोड़ा संघर्ष कर रहे हैं. इसलिए प्रोटियास ग्रीम स्मिथ के भी फिट होने की उम्मीद कर रहे होंगे. दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाजी एक बार फिर अपने शीर्ष पर है. इसलिए अगले महीने शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों और दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजी के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk