मुस्लिम समाज के लोगों ने बाजार बंद कर जुलूस निकाला

फिरोजाबाद। केन्द्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन बिल (कैब) पास होने के बाद शहर में शुक्रवार को मुस्लिम समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। बाजार बंद कर जुलूस निकाला। दुकानों, घरों पर काले झंडे लगाए। कई स्थानों से पुलिसकर्मियों ने काले झंडे उतारे। जुमे की नमाज के बाद हजारों लोगों की भीड़ नालबंद चौराहे पर एकत्रित हुई। बाद में जमियत उलमा ए हिंद के महासचिव ने नगर मजिस्ट्रेट को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

कैब के विरोध में शुक्रवार को शहर के इमामबाड़ा चौराहे से नालबंद चौराहे तक का बाजार सुबह से बंद था। विरोध की जानकारी होने पर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया था। दोपहर में एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह, सीओ सिटी इंदुप्रभा सिंह, नगर मजिस्ट्रेट कुंवर पंकज सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। दोपहर एक बजे से नाले वाली मस्जिद के बाहर मुस्लिम समाज की भीड़ एकत्रित होना शुरू हो गई थी। पूर्व सभासद हादी हसन अंसारी, वकील नवी अफगानी, अकील गुलाब खां, सपा महानगर अध्यक्ष जर्रार अहमद राजू के साथ कई सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी मौजूद थे। भीड़ एक बार जुलूस के रूप में नालबंद चौराहे से घंटाघर की ओर बढ़ी, लेकिन पुलिस फोर्स ने रोक दिया। इससे नालबंद चौराहे की ओर पहुंची भीड़ वापस मस्जिद की ओर लौट आई। नाले वाली मस्जिद में जुमे नमाज के बाद जमियत उलमा-ए-हिंद के महासचिव मोहम्मद कासिम रजी कासमी बाहर आए। उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को दिया। ज्ञापन लेने के बाद एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह ने स्पष्ट कर दिया कि लोगों की भीड़ बाजारों की ओर नहीं जाएगी, बल्कि नालबंद की ओर से होकर अपने घरों को ही जाएं। उन्होंने मौलाना कासिम रजी कासमी से कहा कि वो ऐलान कर दें। इसके बाद मस्जिद से ऐलान किया गया कि ज्ञापन दे दिया है। शांतिपूर्ण ढंग से घरों को जाएं। सरकार को चाहिए कि सभी के साथ न्याय करें। पाकिस्तान, बांग्लादेश व अफगानिस्तान में क्या हो रहा है वो हमारे मुल्क में नहीं होना चाहिए।