देहरादून,

प्राइवेट आयुष कॉलेजेज की मनमानी और बढ़ी हुई फीस को लेकर 43 दिन से आंदोलन कर रहे आयुष स्टूडेंट्स ने अब सीधे स्टेट गवर्नमेंट के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। स्टूडेंट्स का आरोप है कि स्टेट गवर्नमेंट द्वारा इस पूरे प्रकरण पर स्टैंड न लेने के कारण अभी तक मामले पर कोई पॉजिटिव रिस्पांस नहीं मिल पाया है। विरोध स्वरूप स्टूडेंट्स ने लैंसडोन चौक पर स्टेट गवर्नमेंट का पुतला दहन किया।

एनएसयूआई का मशाल जुलूस

ट्यूजडे देर शाम एनएसयूआई ने आयुर्वेदिक कोर्स व एचएनबी गढ़वाल सेंट्रल यूनिवर्सिटी में शुल्क वृद्धि के विरोध में मशाल जूलूस निकाला। जूलूस कांग्रेस भवन से शुरू होकर घंटाघर तक निकाला गया और एमएचआरडी मिनिस्टर डॉ। रमेश पोखरियाल निशंक, स्टेट गवर्नमेंट व कुलपति के विरोध में नारेबाजी की गई। इस अवसर पर एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने कहा कि स्टेट गवर्नमेंट ने स्टूडेंट्स को कॉलेजों में पढ़ने की जगह सड़कों पर आंदोलन के लिए मजबूर कर दिया है। उच्च शिक्षा बुरे दौर से गुजर रही है।