लोगों की मांग

दिल्ली के लाजपत नगर में नस्लवादी टिप्पणी को लेकर कल अरुणाचल के स्टूडेंट की पीट- पीट कर हत्या कर दी गई थी. जिस पर अब हंगामा शुरु हो गया है. आज दिल्ली नॉर्थ- ईस्ट के लोग इसके खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए सड़कों पर उतर आए हैं. इन लोगों की मांग है कि आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए.

दुकानदारों से बहस

ये घटना कल साउथ दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में हुई थी. जहां अरुणाचल प्रदेश के छात्र की पीट-पीट कर हत्या कर दी है. सूत्रों की मानें तो लाजपत नगर इलाके में बीते 29 जनवरी को नस्लवादी टिप्पणी को लेकर युवक की दुकानदारों से बहस हुई थी. इसके बाद कुछ लोगों ने उसकी बुरी तरीके से पिटाई कर दी. मारा गया छात्र अरुणाचल प्रदेश के कांग्रेसी विधायक नीडो पवित्रा का बेटा बताया जाता है.

कैसे हुआ हादसा

वहीं छात्र के परिजनों ने कहा कि उसकी मौत पिटाई के वजह से हुई हैं. दिल्ली पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. हालांकि अभी तक छात्र के मौत को लेकर कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. वहीं, सूत्रों की मानें तो लाजपत नगर इलाके में बीते 29 जनवरी को नस्लवादी टिप्पणी को लेकर युवक की दुकानदारों से बहस हुई थी. इसके बाद कुछ लोगों ने मिलकर युवक की जमकर पिटाई कर दी जिसके बाद उसकी मौत हो गई. छात्रों के एक समूह का दावा है कि विवाद के बाद वहां पर मौजूद 8 लोगों ने लाठी और रॉड से उस पर हमला कर दिया.

Hindi news from National news desk, inextlive

National News inextlive from India News Desk