देहरादून: 108 आपातकालीन सेवा और खुशियों की सवारी से हटाए गए फील्ड कर्मचारी समायोजन और बहाली की मांग को लेकर मंगलवार को विधानसभा कूच करेंगे। कर्मचारियों की मांगों को कई विधायकों ने भी समर्थन दिया है। उन्होंने यह मामला विधानसभा में उठाने का भी भरोसा दिलाया है।

धरना 56वें दिन

सोमवार को हटाए गए फील्ड कर्मचारियों का नई कंपनी में पुराने वेतन पर समायोजन को लेकर को परेड मैदान पर अनिश्चितकालीन धरना 56वें और क्रमिक अनशन 48वें दिन भी जारी रहा। धरना स्थल पर कर्मचारियों ने सरकार के उपेक्षित रवैये के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा 30 अप्रैल तक काम करने के बाद अभी तक कर्मचारियों का मानदेय नहीं दिया गया है। कर्मचारियों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संघ के सचिव विपिन जमलोकी ने कहा कि आज फील्ड कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर विधानसभा कूच करेंगे। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के आंदोलन में कई संगठन भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कर्मचारी पिछले डेढ़ माह से अपनी मांगों को लेकर आंदोलित है। इस दौरान क्रमिक अनशन पर बैठे कई कर्मचारियों का स्वास्थ्य भी खराब हो चुका है। लेकिन, सरकार और प्रशासन का कोई नुमाइंदा कर्मचारियों की सुध लेने नहीं पहुंचा। जिससे कर्मचारियों में नाराजगी है। उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को लेकर कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्र के विधायकों से भी मिले थे। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रदेश में पलायन व बेरोजगारी रोकने के लिए सदन के अंदर व सीएम के सामने कर्मचारियों के हित की बात की जाएगी।