सैटरडे को गांधी पार्क के बाहर दिया धरना

देहरादून,

प्राइवेट आयुष कॉलेजों की मनमानी और फीस वृद्धि को लेकर पिछले 47 दिनों से धरना दे रहे आयुष के स्टूडेंट्स के समर्थन में युवा कांग्रेस ने सैटरडे को गांधी पार्क के बाहर धरना दिया। इस अवसर पर कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार को चेताया कि आयुष स्टूडेंट्स को अहित नहीं होने दिया जाएगा। उनको समर्थन जारी रहेगा। धरने को संबोधित करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि हर्रावाला स्थित आयुर्वेद यूनिवर्सिटी से संबद्ध 13 निजी आयुष कॉलेज संचालक हाईकोर्ट के सिंगल व डबल बैंच के फैसले को भी नहीं मान रहे हैं। कॉलेज संचालक कोर्ट के फैसले के बाद भी स्टूडेंट्स से 80 हजार की बजाए 2 लाख 15 हजार रुपये शुल्क वसूल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी सरकार चुप है। साथ ही इतनी सर्दी में दिन-रात धरना देने वाले स्टूडेंट्स के प्रति सरकार संवेदनशील नहीं है। युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बिक्रम रावत ने कहा कि सरकार की चुप्पी इसलिए है क्योंकि प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री व केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री के अलावा बाबा रामदेव के यह निजी आयुष कॉलेज हैं। सरकार को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सोचना चाहिए कि कई छात्र इतना शुल्क अदा नहीं कर सकते।