- डिग्री कॉलजेज में टीचर्स की कमी के मुद्दे को लेकर सैटरडे को एनएसयूआई ने किया सीएम आवास कूच

- हाथीबड़कला में बेरिकेड पर पुलिस की कार्यकर्ताओं से हुई जोर-आजमाइश

DEHRADUN: डिग्री कॉलजेज में टीचर्स की कमी के मुद्दे को लेकर सैटरडे को एनएसयूआई ने सीएम आवास कूच किया। सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस भवन से एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने हाथीबड़कला तक नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला। पुलिस ने हाथीबड़कला में बेरिकेडिंग कर सभी कार्यकर्ताओं को रोक दिया। इस दौरान करीब आधे घंटे तक पुलिस और कार्यकर्ताओं में जोर-आजमाइश भी हुई। कुछ देर तक तीखी नोक-झोंक भी हुई, जिस पर पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी किया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर धरना दिया और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

उच्च शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

सैटरडे को एनएसयूआई ने राज्य सरकार के खिलाफ वादाखिलाफी और हायर एजुकेशन में टीचर्स की नियुक्ति न करने का आरोप लगाते हुए सीएम आवास कूच किया। सबसे पहले एनएसयूआई के कार्यकर्ता कांग्रेस भवन में इकट्ठा हुए। इस दौरान एनएसयूआई के उत्तराखंड प्रभारी अनुशेष शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी, जिलाध्यक्ष सौरभ मंमगाई समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान कांग्रेस भवन में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने सीएम आवास कूच किया। भारी पुलिसबल की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं ने सीएम आवास कूच किया। राज्य सरकार और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता हाथीबड़कला तक जुलूस की शक्ल में पहुंचे। हाथीबड़कला में पुलिस द्वारा पहले से ही बेरिकेडिंग की गई थी, जिसे देखकर कार्यकर्ता उग्र हो गए और बेरिकेड पर चढ़ गए। इसके बाद पुलिस और कार्यकर्ताओं में झड़प भी हुई, जो करीब आधे घंटे तक चली। इसके बाद कार्यकर्ता सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। एसपी सिटी श्वैता चौबे के समझाने पर भी कार्यकर्ता नहीं माने। एनएसयूआई के उत्तराखंड प्रभारी अनुशेष शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने उच्च शिक्षा मंत्री डॉ। धन सिंह रावत पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। इसके बाद 12 एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी। एनएसयूआई की ओर से ऑफिस इन चार्ज कलेक्ट्रेट संगीता कनोजिया को ज्ञापन सौंपा गया।