स्टूडेंट्स ने किया प्रदर्शन
बीटेक और एमबीए के कई स्टूडेंट्स ने सड़कों पर कॉलेज मैनेजमेंट के खिलाफ प्रदर्शन किया। स्टूडेंटस का आरोप है कि उन्हें काफी समय से स्कॉलरशिप नहीं मिली। स्टूडेंट्स ने बताया कि 40,000 से लेकर 65,000 रुपए तक की शुल्क प्रतिपूर्ति दी जाती है। लेकिन कॉलेज मैनेजमेंट ने काफी समय से शुल्क प्रतिपूर्ति ना मिलने की बात कही है। इसके ऐवज में वे स्टूडेंट्स से पूरी फीस वसूल रहे हैं। आरोप है कि इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट दबाव बनाकर फीस वसूल रहा है। वेडनसडे को स्टूडेंट्स ने इस संबंध में एडीएम प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की।

National News inextlive from India News Desk