डीएवी के स्टूडेंट्स ने दी आंदोलन की चेतावनी

देहरादून,

एचएनबी गढ़वाल सेंट्रल यूनिवर्सिटी द्वारा यूजी फ‌र्स्ट सेमेस्टर की एग्जाम फीस बढ़ाने को लेकर स्टूडेंट्स ने विरोध शुरू कर दिया है। डीएवी के छात्र संघ अध्यक्ष निखिल शर्मा के नेतृत्व में स्टूडेंट्स ने प्रिंसिपल के माध्यम से यूनिवर्सिटी को इस बाबत ज्ञापन भी सौंपा है। निखिल ने बताया कि यूनिवर्सिटी द्वारा यूजी फ‌र्स्ट सेमेस्टर की एग्जाम फीस 750 रुपए से बढ़ाकर 2150 कर दी गई है, जिसमें एग्जाम शुल्क 750, रजिस्ट्रेशन शुल्क 1250, डिग्री शुल्क 150, इस तरह से कुल 2150 रुपए कर दिए गए हैं। निखिल ने कहा कि कॉलेज द्वारा स्टूडेंट्स से रजिस्ट्रेशन शुल्क 150 रुपए और डिग्री शुल्क 150, एडमिशन के समय ही वसूला जा चुका है। बीच सत्र में शुल्क को 150 से 1250 रुपए किया जाना किसी भी तरह से जायज नहीं है। यह स्टूडेंट्स पर गंभीर आर्थिक शोषण है। उन्होंने कहा कि बढ़े हुए शुल्क को वापस लिए जाने को लेकर कुलपति को ज्ञापन सौंपा गया है। अगर यूनिवर्सिटी ने रजिस्ट्रेशन शुल्क के आदेश को वापस नहीं लिया तो स्टूडेंट्स उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।