- मार्च-अप्रैल का वेतन न मिलने से नाराज माध्यमिक शिक्षणेत्तर एसोसिएशन ने किया एलान

DEHRADUN: मार्च-अप्रैल का वेतन न मिलने से नाराज माध्यमिक शिक्षणेत्तर एसोसिएशन ने 25 को सामूहिक अवकाश की चेतावनी दी है. संगठन पदाधिकारियों का कहना है कि इस दौरान वह सीईओ कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे.

वेतन न मिलने पर जताई नाराजगी

वेडनसडे को एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी की बैठक खुड़बुड़ा स्थित रामप्यारी इंटर कॉलेज में हुई. बैठक में प्रांतीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी भी शामिल हुए. अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष बीडी सेमवाल ने कहा कि जिले के 700 से अधिक जूनियर और माध्यमिक विद्यालयों के कर्मचारियों के लिए अब तक मार्च माह का वेतन जारी नहीं किया गया है. इसके चलते कर्मचारियों के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है. उन्होंने 20 मई तक वेतन जारी न होने पर 25 को आंदोलन की चेतावनी दी. बैठक में जिला और प्रांतीय अधिवेशन सितंबर माह में करने का भी फैसला लिया गया. इसकी तिथि और स्थान बाद में तय किया जाएगा.