- डीबीएस पीजी कॉलेज में अर्जित अवकाश की मांग को लेकर टीचर्स का कार्य बहिष्कार जारी

देहरादून,

डीबीएस कॉलेज में टीचर्स के कार्य बहिष्कार से स्टूडेंट्स का भविष्य अधर में लटका हुआ है। टीचर्स के कार्य बहिष्कार के चलते डीबीएस पीजी कॉलेज में पिछले पांच दिनों से एडमिशन नहीं हुए हैं ऐसे में कॉलेज का पूरा एजुकेशन सेशन पर असर पड़ना तय है। इधर मैनेजमेंट ने मंडे से कार्य पर न लौटने वाले टीचर्स का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। साथ ही नो वर्क नो पे भी लागू किया जाएगा।

50 परसेंट से ज्यादा सीटें खाली

दून में प्रतिष्ठित कॉलेजों डीएवी और एसजीआरआर पीजी कॉलेज में क्लासेज शुरू हो गई हैं, स्टूडेंट्स की इंडक्शन क्लास भी हो चुकी है, जबकि पढ़ाई के माहौल के लिए सबसे फेमस कॉलेज डीबीएस में बीएससी में 50 प्रतिशत और बीए में 65 प्रतिशत सीटें अब भी खाली पड़ी हुई हैं। बीते 18 जुलाई से कॉलेज में एडमिशन प्रोसेस शुरू हुआ था, लेकिन बीते 5 दिनों से कॉलेज में सारा काम ठप पड़ा हुआ है। टीचर अर्जित अवकाश की मांग पर धरने पर बैठे हैं। सैटरडे को कॉलेज प्राचार्य ने शिक्षकों को लिखित में अर्जित अवकाश का प्रावधान नहीं होने का पत्र भी जारी कर दिया। इसके बाद भी शिक्षक धरने पर बैठे रहे। डीबीएस शिक्षक संघ अध्यक्ष डॉ। जय पाल सिंह ने कहा कि कॉलेज प्रशासन की ओर से अर्जित अवकाश के प्रावधान को लेकर स्थिति अब भी साफ नहीं हुई है। यूजीसी के नियमों को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। अब कॉलेज प्रबंधन ने सख्ती दिखाते हुए मंडे से नो वर्क नो पे लागू करने का एलान किया है।