देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल ने सदर तहसील व जिला सप्लाई ऑफिस फिर से पुराने भवन में स्थानातंरित करने की मांग की। कुछ समय पहले ही इन ऑफिस को राजीव गांधी कॉम्पलैक्स में स्थानान्तरित किया गया था।

थर्सडे को उक्रांद कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी कॉम्प्लेक्स में धरना दिया। उक्रांद महानगर अध्यक्ष सुनील ध्यानी के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए तीसरी व चौथी मंजिल पर बने तहसील और जिला सप्लाई ऑफिस को आम जनता से दूर बताया। कहा कि दोनों विभाग तीसरी व चौथी मंजिल में होने के कारण बुजुर्ग, असहाय व विकलांग लोगों के लिए सीढि़यां चढ़ना बहुत मुश्किल हो जाता है।

वक्ताओं कहा कि बुजुर्ग, असहाय और विकलांग जिनके लिए सदर तहसील और जिला पूर्ति कार्यालय तीसरी व चौथी मंजिल चढ़ना एवरेस्ट की चढ़ाई लगती है। कॉम्लेक्स में लिफ्ट की व्यवस्था है, लेकिन कई कई दिन लिफ्ट खराब रहते है। उक्रांद ने मांग की कि सदर तहसील व जिला पूर्ति कार्यालय को पुराने भवन में स्थानान्तरित किया जाय। इस दौरान लताफत हुसैन, एपी जुयाल, इमरान अहमद, शांति प्रसाद भट्ट, विजय बौड़ाई, जय प्रकाश उपाध्याय, आशीष नौटियाल, राजेन्द्र बिष्ट, धमर्ेंद्र कठैत, प्रमिला रावत, जितेंद्र डंगवाल आदि मौजूद थे।