- पीके के लगे पोस्टरों को फाड़ा, जूते चप्पल भी मारे

- नन्दन सिनेमा में भाजपाइयों ने किया हंगामा

Meerut: भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के बैनर तले भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीके फिल्म बंद करने को लेकर नन्दन सिनेमा हाल में हंगामा किया। फिल्म के पीके के पोस्टर को भाजपाइयों ने फाड़ दिए। इसके बाद भाजपाई धरने पर बैठकर नारेबाजी करने लगे। नौचंदी पुलिस ने पहुंचकर शांत कराया।

देवी देवताओं का अपमान नहीं सहेंगे

झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री एवं सरधना विधायक संगीत सोम के प्रतिनिधि राजकुमार कौशिक के नेतृत्व में काफी संख्या में भाजपाई नन्दन सिनेमा हाल पहुंचे। उन्होंने वहां पीके फिल्म के विरोध में नारेबाजी करनी शुरू कर दी। इस मौके पर राजकुमार कौशिक ने कहा कि इस फिल्म का प्रसारण तत्काल प्रभाव से बंद किया जाना चाहिए। जिस फिल्म में हिन्दू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया हो, ऐसी फिल्म बंद करना शासन प्रशासन का काम है। इस दौरान थोड़ी देर के लिए फिल्म का प्रसारण भी रोक दिया गया। इस मौके पर राजकुमार कौशिक, सुनील शर्मा, सोनू, मोनू पंवार, रीतू गोयल, फिरोज खान, राजीव वर्मा, जय गणेश वर्मा, नरेश दत्त शर्मा, रुबी, अहमद हसन, पवन गर्ग, रूप चंद्र शर्मा, शम्मी राणा, बब्लू जैदी, राजेंद्र शर्मा, अकील अहमद, सुरेंद्र शर्मा, सोनू वर्मा, अरुण, योगेश आदि मौजूद रहे।