-लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के मुताबिक कैम्पस में जुलूस व धरना-प्रदर्शन किया गया प्रतिबंधित

ALLAHABAD: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के लिए बुधवार को होने वाले नामांकन से एक दिन पहले प्रत्याशियों द्वारा पोस्टर-बैनर से लेकर जुलूस निकालने को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। कैम्पस में तीन व चार अक्टूबर को छोड़कर किसी भी दिन जुलूस निकालने और प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह जानकारी मंगलवार को छात्रसंघ भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में चुनाव अधिकारी प्रो। आरके उपाध्याय ने दी। प्रो। उपाध्याय ने बताया कि लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों का उल्लंघन करने वाले 18 छात्रनेताओं को कारण बताओ नोटिस भी जारी की जा चुकी है।

दर्ज हुई दस एफआईआर, कई वाहन हुए सीज

चुनाव अधिकारी प्रो। उपाध्याय ने बताया कि कैम्पस के भीतर विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार वीडियोग्राफी करा रहा है। जो उसकी जद में आएगा उसके खिलाफ नोटिस जारी की जाएगी। पुलिस प्रशासन के साथ हुई वार्ता के बाद कैम्पस के बाहर धारा 144 लागू की जा चुकी है। प्रो। उपाध्याय ने स्पष्ट किया कि पुलिस फोर्स ने सड़कों पर प्रचार सामग्री के साथ दौड़ रही 50 से अधिक गाडि़यों को सीज किया गया है और दस लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जा चुकी है।