लखनऊ (पीटीआई)। लखनऊ में उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय के एक सिनियर अधिकारी ने कहा कि सहारनपुर, मुरादाबाद, रामपुर और लखनऊ में नारेबाजी हुई। उन्‍होंने बताया कि शुक्रवार को नमाज खत्म होने के बाद प्रयागराज के अटाला इलाके में भी लोगों ने नारेबाजी की और पथराव किया। कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। साथ ही सीएम योगी ने सख्त निर्देश दिए हैं। साथ ही सुरक्षा से खिलवाड़ न करने की और सख्त करवाई करने का आदेश दिया है।
प्रयागराज में पथराव की खबरों की जा रही है जांच
एडिशनल डायरेक्टर जनरल( लॉ एंड ऑर्डर) पाराशांत कुमार ने कहा ने कहा कि प्रयागराज में पथराव की खबरों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य भर में ज्यादातर जगहों पर जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से हुई। यह पिछले हफ्ते कानपुर में कुछ दिनों पहले एक टीवी डिबेट में नूपुर शर्मा द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर हुई झड़पों के बाद आया है।जिसके बाद पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया था। साथ ही यह सुनिश्चित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था कि फिर से हिंसा न हो।

National News inextlive from India News Desk