कोई देखकर हैरान था

ये बातें उन वीमेन ड्राइवर की हैं, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए पटना जंक्शन के बाहर खड़ी थी। जंक्शन स्थित प्रीपेड स्टैंड से लेडी ऑटो सर्विस की शुरुआत के साथ ही हर कोई लेडी ड्राइवर को देखकर हैरान था। लेडी ऑटो ड्राइवर ऑटो पर बैठते ही तीन पैसेंजर को लेकर अपने डेस्टिनेशन की ओर से निकल पड़ीं।

ड्राइवर सुनना अच्छा लगता है

सुबह से पटना जंक्शन के बाहर खड़ी गुडिय़ा ने बताया कि मैं आज तीन पैसेंजर को लेकर डाकबंगला के पास गई। वहां पर उन्हें ड्रॉप करने के बाद फिर वापस आई। रिंकू देवी ने बताया कि मैं विशाल मेगामार्ट तक दो पैसेंजर को लेकर गई। गुडिय़ा ने कहा कि मुझे ड्राइवर कहलवाना बहुत ही अच्छा लगता है, खासकर जब कोई खुद मेरे ऑटो में आकर बैठता है। जंक्शन के प्री पेड से इसकी सुविधा की लांचिंग करते हुए नवीन कुमार मिश्र ने बताया कि इसकी सुविधा पैसेंजर को दिनभर मिलेगी। जो जंक्शन के प्री पेड सेंटर से ही खुलेगा। उन्होंने बताया कि अभी जिन दस ड्राइवर को लाइसेंस मिला है, वही ऑटो चला रही हैं, बाकी 40 से अधिक लेडी ड्राइवर लाइन में हैं।