-पीआरवी स्टाफ को नई तकनीक की दी जा रही जानकारी

<-पीआरवी स्टाफ को नई तकनीक की दी जा रही जानकारी

BAREILLY: BAREILLY: यूपी 100 <यूपी क्00 ((डायल 100<डायल क्00) ) को शुरू हुए करीब एक वर्ष होने जा रहा है। यूपी 100 को शुरू करने से पहले पीआरवी स्टाफ यानी पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दी गई थी। शुरुआत से लेकर अब तक यूपी 100 में कई बदलाव हो चुके हैं। इसलिए अब स्टाफ को रिफ्रेश किया जा रहा है। इसके लिए पुलिस लाइंस में स्टाफ की ट्रेनिंग चल रही है। इस ट्रेनिंग में यूपी 100 में आयी नई तकनीक की जानकारी दी जा रही है।

बैच बनाकर हो रही ट्रेनिंग

बरेली और लखनऊ में यूपी 100 की शुरुआत 19 नवंबर से हुई थी। यूपी 100 में यूज होने वाली गाडि़यों को पब्लिक रेस्पांस व्हीकल <को शुरू हुए करीब एक वर्ष होने जा रहा है। यूपी क्00 को शुरू करने से पहले पीआरवी स्टाफ यानी पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दी गई थी। शुरुआत से लेकर अब तक यूपी क्00 में कई बदलाव हो चुके हैं। इसलिए अब स्टाफ को रिफ्रेश किया जा रहा है। इसके लिए पुलिस लाइंस में स्टाफ की ट्रेनिंग चल रही है। इस ट्रेनिंग में यूपी क्00 में आयी नई तकनीक की जानकारी दी जा रही है।

बैच बनाकर हो रही ट्रेनिंग

बरेली और लखनऊ में यूपी क्00 की शुरुआत क्9 नवंबर से हुई थी। यूपी क्00 में यूज होने वाली गाडि़यों को पब्लिक रेस्पांस व्हीकल ((पीआरवी <पीआरवी ) ) नाम दिया गया। पीआरवी में ड्राइवर समेत तीन पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई, जिसमें एक को पीआरवी कमांडर बनाया गया। ड्यूटी से पहले पुलिसकर्मियों को एमडीटी, स्मार्ट फोन और स्पॉट पर पहुंचने की ट्रेनिंग दी गई। शुरुआत के कुछ दिनों बाद ही कई कमियां सामने आने लगीं। कहीं एमडीटी खराब हुई तों कहीं नेटवर्क की प्रॉब्लम आयी। इसके अलावा स्मार्टफोन भी खराब होने शुरू हो गए। एसपी ट्रैफिक कमलेश बहादुर ने बताया कि ट्रेनिंग मार्च तक चलेगी। बैच बनाकर ट्रेनिंग हो रही ताकि फील्ड में कोई प्रॉब्लम न हो।

ये दी जा रही ट्रेनिंग

-पुराने कोर्स को कराया जा रहा रिवाइज

-नए सॉफ्टवेयर व अप्लीकेशन की ट्रेनिंग

-कमांडर व सब कमांडर को इंटरनेट, फेसबुक और ट्विटर की जानकारी

-ड्राइवर्स को पेट्रोल मैनेजमेंट और गश्त की ट्रेनिंग

-पुलिस स्टेशन माड्यूल, पुलिस इमरजेंसी माड्यूल, व अन्य की जानकारी

-अच्छे श्रोता और अच्छा व्यवहार करने की ट्रेनिंग

-ख्भ् पुलिसकर्मियों के बैच बनाकर 9-9 दिन की हो रही ट्रेनिंग

यूपी क्00 को रिफ्रेश किया जा रहा है। इसके तहत पुराने सिस्टम को रिवाइज कराने के साथ नए सॉफ्टवेयर व अप्लीकेशन की ट्रेनिंग दी जा रही है।

ओपी यादव, जोनल नोडल ऑफिसर यूपी क्00