- खंडहर हो चुकी है बिल्डिंग, अभी तक नहीं की गई मरम्मत

45 साल पुराना मनोवैज्ञानिक केंद्र

40 साल से नहीं हुई है मरम्मत

16 साल से नहीं है मनोवैज्ञानिक

Meerut : स्टूडेंट्स, टीचर्स और अन्य को काउंसिलिंग देने वाला राजकीय मनोवैज्ञानिक केंद्र खुद ही बीमार पड़ा हुआ है तो फिर कैसे दूसरों की मनोदशा को सुधार सकता है। 45 साल पुराने मनोवैज्ञानिक केंद्र में न तो कोई बैठने वाला है और नहीं ही यहां के हालात इस लायक हैं। ऐसे में आज रहे यूपी बोर्ड रिजल्ट के बाद अगर बच्चे का रिजल्ट अच्छा न रहे तो उसे खुद ही संभालें, क्योंकि मनोवैज्ञानिक केंद्र से कोई आस बेमानी है।

ऐसा नहीं है हम काउंसिलिंग देते हैं, काउंसिलिंग देने से पहले हमें जेडी सर को लेटर लिखना पड़ता है। हमने दो तीन स्कूलों में काउंसिलिंग दी है।

-अनुराधा पंवार, सहायक मनोवैज्ञानिक, राजकीय मंडलीय मनोवैज्ञानिक केंद्र

यूपी बोर्ड का रिजल्ट आज

यूपी बोर्ड हाईस्कूल तथा इंटर का रिजल्ट 15 मई को दोपहर घोषित किया जाएगा, जिसमें वेस्ट यूपी के 14 लाख तथा मेरठ के एक लाख परीक्षार्थियों की किस्मत का फैसला होगा। रिजल्ट यूपी बोर्ड की बेवसाइट upresult.nic.in पर देखा जा सकता है। इसके अलावा स्कूल्स एनआईसी सेंटर पर जाकर भी अपने स्कूल का रिजल्ट निकाल सकते हैं।

रिजल्ट के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है, आज रिजल्ट आना है। रिजल्ट अच्छा आएगा इसकी उम्मीद जताई जा रही है।

-संजय यादव, सचिव, क्षेत्रिय बोर्ड कार्यालय