विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ पर फेंकी स्याही

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पिछले शनिवार की देर रात पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित कर रहे विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ के चेहरे पर उनके बगल में खड़े एक व्यक्ति ने स्याही पोत दी थी। स्याही लगानेवाले का आरोप था कि आसिफ की पार्टी ने पैगंबर मोहम्मद के इस्लाम के अंतिम नबी होने की मान्यता को संविधान के माध्यम से बदलने की कोशिश की थी, जिससे उसकी भावनाएं आहत हुई थीं।

पाकिस्‍तान में महिला सांसद पर फेंके गए अंडे-टमाटर,इन नेताओं पर चले जूते,फेंकी गई स्‍याही

नवाज शरीफ के उपर जूता

11 मार्च को जामिया न्यूमैआ विद्यालय के दौरे के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के उपर जूता फेंकने की घटना सामने आई थी। हुआ ये था कि पूर्व पीएम नवाज शरीफ कार्यक्रम में शामिल लोगों को संबोधित करने जैसे ही मंच पर पहुंचे, तो ऑडियंस में से ही किसी एक व्यक्ति ने उनपर जूता फेंक दिया, जो ठीक उनकी छाती पर लगा।

पाकिस्‍तान में महिला सांसद पर फेंके गए अंडे-टमाटर,इन नेताओं पर चले जूते,फेंकी गई स्‍याहीइमरान खान को भी पड़ा जूता

पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) चीफ इमरान खान पर मंगलवार को एक व्यक्ति ने जूता फेंक दिया। घटना को उस समय अंजाम दिया गया, जब वे पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गुजरात शहर में आगम चुनाव के लिए जोरो से रैली कर रहे थे। हालांकि जूता इमरान खान को लगने की बजाय उनके बगल में खड़े अलीम खान नाम के एक व्यक्ति को लगा।

पाकिस्‍तान में महिला सांसद पर फेंके गए अंडे-टमाटर,इन नेताओं पर चले जूते,फेंकी गई स्‍याही

International News inextlive from World News Desk