-पाटलिपुत्र जानेवाली जनहित एक्सप्रेस के देर से खुलने पर आक्रोश

SAHARSA/PATNA : सहरसा-पटना जनहित एक्सप्रेस के लेट से चलने से आक्रोशित पैसेंजर्स ने सहरसा रेलवे स्टेशन पर जमकर उत्पात मचाया। लोगों ने स्टेशन पर तोड़फोड़ करते हुए कागजात और फर्नीचर को आग के हवाले कर दिया। प्लेटफॉर्म नंबर दो पर स्थित सभी कार्यालयों को पैसेंजर्स ने निशाना बनाया। पुलिस के पहुंचने के बाद स्थिति नियंत्रित की जा सकी। क्8 लोगों गिरफ्तार किए गए हैं।


समय बदलने से पब्लिक परेशान

रेल थानाध्यक्ष मु। मोज्जमिल ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। सहरसा में चल रहे नॉन इंटरलॉकिग काम को लेकर यहां से रात में क्क् बजे पटना के लिए खुलनेवाली जनहित एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर दो पर लगी थी। काम के दौरान रात क्0:ख्0 से तीन घंटे के लिए ब्लॉक रखा गया था। इस कारण जनहित एक्सप्रेस को रात क्:फ्0 बजे खोलने की घोषणा की गई। मंगलवार को पटना में आरपीएफ कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा रहने के कारण परीक्षार्थियों की भी काफी भीड़ थी। ट्रेन लेट होने की सूचना पर छात्रों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी। स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, डीजल लॉबी, स्टेशन मास्टर कार्यालय, टीटीई कार्यालय, प्रतीक्षालय, टिकट बु¨कग काउंटर व पूछताछ कार्यालय में तोड़फोड़ की गई। इस दौरान स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में रखे जरूरी कागजात व फर्नीचर तक जला दिए गए। उपद्रवियों ने पूछताछ कार्यालय में बैठे कर्मी के साथ मारपीट भी की। यात्रियों का कहना था कि पूछताछ कार्यालय में जनहित की सही जानकारी नहीं दी जा रही थी। हर बार एक बजे के बाद चलाने की बात कही जा रही थी। इससे आक्रोश बढ़ा।