पहल

- सरकारी स्कूलों में दी जाएगी बच्चों को ट्रेनिंग।

-जनवरी से बच्चों को दी गई खास तरह की ट्रेनिंग

- शासन के निर्देश पर सभी सरकारी स्कूलों को निर्देश।

Meerut- माध्यमिक स्कूलों में अब बच्चे अब आपातकालीन स्थिति से खुद अपनी सुरक्षा कर सकेंगे। जी हां सरकारी स्कूलों में अब बच्चों को आपातकालीन स्थितियों से बचने के टिप्स दिए जाएंगे। ऐसा शासन के निर्देश पर ही किया जा रहा है।

दीपावली के बाद होगी बैठक

शासन ने आपातकालीन स्थिति से बचने के लिए स्कूलों में ट्रेनिंग देने की हिदायत दी है। अब स्कूलों में हर हाल में जनवरी मंथ में ये ट्रेनिंग शुरू करने के लिए कहा है। शासन के अनुसार अक्सर आग लग जाना, भूकंप आना, स्कूलों की दीवार गिर जाना जैसी स्थितियों में बचने के उपाय बताएं जाएंगे।

एक्सपर्ट देंगे ट्रेनिंग

ट्रेनिंग के तहत हर स्कूल में बच्चों को सिखाने के लिए ट्रेनर या एक्सपर्ट होंगे। दस दिवसीय ट्रेनिंग के तहत बच्चों को बताया जाएगा कि किस तरह से वो आपातकालीन स्थिति में प्राथमिक उपचार, सुरक्षा के टिप्स, जूडो कराटे, बचकर कैसे निकलना है आदि बातों की जानकारी व ट्रेनिंग दी जाएगी।

वर्जन

दीपावली की छुट्टियों के बाद मीटिंग की जाएगी। मीटिंग में इस कार्यक्रम को लेकर चर्चा की जाएगी। इसके लिए अभी बजट भी नहीं आया है।

श्रवण कुमार यादव, डीआईओएस