पुदुचेरी (एएनआई)। पुदुचेरी के 62 वर्षीय पूर्व सैनिक सूबेदार मेजर के परमाशिवम (सेवानिवृत्त) इन दिनों काफी चर्चा में हैं। पूर्व सैनिक ने साबित किया है कि पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती है। इसीलिए रिटायर होने के बाद पुदुचेरी के एक पॉलिटेक्निक कॉलेज मोतीलाल नेहरू गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज में टेक्निकल एजुकेशन हासिल करने के लिए एडमिशन लिया है। वह काफी खुश है। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए मेजर परमशिवम ने कहा, मैं परिवार की आर्थिक स्थिति के कारण टेक्निकल एजुकेशन की पढ़ाई नहीं कर सका और अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद सेना में शामिल हो गया।

टेक्निकल एजुकेशन हासिल करने की चाहत
हालांकि मैंने 30 साल की सेवा के बाद सेना छोड़ दी। मैंने धीरे-धीरे फिर से पढ़ना शुरू किया। मैं टेक्निकल एजुकेशन हासिल करना चाहता हूं। मेजर परमशिवम ने कहा कि वह कई साल पहले पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रवेश पाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन नहीं मिल सका। इसी साल कॉलेज प्रबंधन के जोर लगाने पर उन्हें दाखिला मिला। मैंने प्राचार्य से बातकर बताया कि मैं यहां प्रवेश लेना चाहता हूं और काफी समय से प्रयासरत हूं। मैंने इस साल फिर से आवेदन किया। मेरी बातों को सुनकर उन्होंने विचार किया। इसके बाद मेरा एडमिशन हो गया है। अब मैं यहां पर टेक्निकल एजुकेशन हासिल करुंगा।

National News inextlive from India News Desk